आगरा(उप्र),तीन फरवरी (भाषा) आगरा की थाना मंटोला पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम में वांछित और 10-10 हजार रुपये के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही गैंगस्टर अधिनियम में ही वांछित एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त ( नगर जोन) विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूर्व में भी मंटोला थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला सहित चारों आरोपी गैंगस्टर अधिनियम में वांछित थे।
कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम दीवान सिंह उर्फ छोटू, लाखन सिंह, घनश्याम और रजनी है। उन्होंने बताया कि चारों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
भाषा सं. धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र: टैंकर और कार की टक्कर से तीन लोगों की…
4 hours ago