आगरा में कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

आगरा में कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

Modified Date: May 1, 2021 / 11:09 pm IST
Published Date: May 1, 2021 11:09 pm IST

आगरा,(उप्र), एक मई (भाषा) आगरा में एक कार डिवाइडर से टकराने से उसमें सवार दुल्हन की मां, भाई और भाभी की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार आगरा के सदर क्षेत्र निवासी राजकुमार पाराशर की बेटी की शुक्रवार को टूंडला के मैरिज होम में शादी थी। रात में शादी होने के बाद शनिवार को पूरा परिवार घर लौट रहा था। एक कार में राजकुमार की पत्नी सुमन पाराशर, बेटा सौरभ, सौरभ की पत्नी अंजलि, बेटे गौरव की पत्नी गुंजन और बेटी शालू बैठी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक सुबह इनर रिंग रोड पर अनियंत्रित कार रोड किनारे की रैलिंग से टकरा गई। इस हादसे में राजकुमार की पत्नी सुमन, बेटा सौरभ और बेटे गौरव की पत्नी गुंजन की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

इस संबंध में थाना एत्मादपुर इंसपेक्टर अनुज सैनी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जा गया और घायलों को डॉ.सरोजनी नायडू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में