Idgah Railway Station Name
आगरा। देश में बीजेपी की सरकार में कई स्टेशनों के नामों में बदलाव किए हैं। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के आगरा से खबर सामने आई है, कि ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदल सकता है। छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने डीआरएम और शासन को इसके लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि दो दिन पहले ही आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनःकामेश्वर मेट्रो स्टेशन रखा था, जिसके बाद अब ईदगाह रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग की जा रही है। विधायक जीएस धर्मेश ने चिट्ठी लिखकर इस स्टेशन का नाम शहर के प्राचीन रावली महादेव मंदिर के नाम पर रखने की मांग की है। इसके लिए वो रेलमंत्री और केंद्र सरकार को भी पत्र भेज रहे हैं।