Taj Mahotsav Agra Viral Video || Image- NCMIndia Council For Men Affairs Twitter
Taj Mahotsav Agra Viral Video: आगरा: शिल्प, कला, संस्कृति और व्यंजन का उत्सव के तौर पर मशहूर ताज महोत्सव का आयोजन इस बार भी सफल तरीके से किया जा रहा है। इस बार यह 33वां उत्सव है जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे है। इस बार महोत्सव का थीम ‘संस्कृति का महाकुंभ’ है लिहाजा इसके अनुरूप शिल्पग्राम की दीवारों पर पेंटिंग और सजावट की गई है। शिल्पग्राम में 10 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि 13 दिन तक शिल्प मेला चलेगा। प्रवेश शुल्क 50 रुपये है। तीन वर्ष तक के बच्चों को निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा।
बहरहाल इन सबसे अलग इस महोत्सव में एक अलग ही वाकया सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Taj Mahotsav Agra Viral Video: दरअसल महोत्सव के दौरान आईएएस अधिकारी प्रतिभा सिंह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान को ताज महोत्सव आगरा में गुलदस्ता लेकर स्वागत करने गई। लेकिन महिला आयोग की अध्यक्ष को लगा कि प्रोटोकॉल के अनुसार उनका स्वागत बेहतर होना चाहिए और उन्होंने गुलदस्ता लेने से इनकार कर दिया। इसके बजाय अधिकारी को वापस गुलदस्ता देकर अपमानित किया। बबीता चौहान किस बात को लेकर नाराज थी और क्या उनकी नाराजगी दूर कर ली गई इसकी जानकारी नहीं मिली है। बहरहाल आप भी देखें यह वायरल वीडियो..
IAS Pratibha Singh went to welcome Babita Chauhan, Chairperson of Uttar Pradesh State Women Commission at Taj Mahotsav in Agra with a bouquet. But entitled head of Mahila Aayog felt that she deserve better welcome as per protocol and she refused to accept the bouquet and instead… pic.twitter.com/8RPxbCuUb9
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) February 28, 2025