अहमदाबाद विमान दुर्घटना : दशाश्वमेध घाट पर 1,100 दीप जलाकर दी गई मृतकों को श्रद्धांजलि

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : दशाश्वमेध घाट पर 1,100 दीप जलाकर दी गई मृतकों को श्रद्धांजलि

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : दशाश्वमेध घाट पर 1,100 दीप जलाकर दी गई मृतकों को श्रद्धांजलि
Modified Date: June 13, 2025 / 12:44 am IST
Published Date: June 13, 2025 12:44 am IST

वाराणसी (उप्र), 12 जून (भाषा) अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बृहस्पतिवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर 1,100 दीप जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर 1,100 दीप जलाकर अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि हादसे में मृत लोगों को काशी में मां गंगा की आरती के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। आरती में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 ⁠

लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में