अखिलेश यादव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की

अखिलेश यादव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की

अखिलेश यादव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की
Modified Date: June 12, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: June 12, 2025 3:27 pm IST

लखनऊ, 13 जून (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण की बृहस्पतिवार को मांग की। इस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

लंदन जा रहा ‘एअर इंडिया’ का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 यात्री और चालक दल सवार थे।

‘बोइंग’ विमान अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघाणीनगर इलाके में अपराह्न करीब दो बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 ⁠

यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अहमदाबाद प्लेन क्रैश का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं। सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए।’’

भाषा जफर खारी

खारी

खारी


लेखक के बारे में