विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडे के खिलाफ मामला दर्ज

विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडे के खिलाफ मामला दर्ज

Modified Date: June 7, 2022 / 12:47 pm IST
Published Date: June 7, 2022 12:47 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), छह जून (भाषा) अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे की कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि उनकी विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में सोमवार को गांधी पार्क थाने में एक मामला दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि पांडे ने पांच जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर ‘‘ शुक्रवार की नमाज पर प्रतिबंध लगाने’’ की मांग की थी और पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि सामूहिक जुमे की नमाज देश में शांति के लिए खतरा है।

 ⁠

अपर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर बहादुर सिंह ने सोमवार को पांडे को एक नोटिस भेजकर उनसे मामले पर सफाई मांगी थी और कहा था कि वह भड़काऊ बयान से लोगों को उकसा रही हैं।

भाषा सं जफर निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में