Teacher-Student Relationship: 8वीं की स्टूडेंट का टीचर से लव-अफेयर.. जगजाहिर हुआ तो होटल के कमरे में दिया इस कांड को अंजाम.. हर कोई हैरान..

पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 10:48 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 11:27 AM IST

Teacher-Student in Relationship News || Image- Medium File

HIGHLIGHTS
  • अलीगढ़ में टीचर और आठवीं की छात्रा ने होटल में जहर खाकर आत्महत्या की।
  • परिजनों द्वारा मिलना रोकने के बावजूद दोनों छिपकर मिलते रहे, होटल में मिली लाशें।
  • पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की, परिजनों और होटल संचालक से पूछताछ जारी।

Teacher-Student in Relationship News: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक ओयो होटल में प्राइवेट स्कूल के टीचर और एक छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी है। दोनों की लाश बरामद कर ली गई है। हैरानी की बात यह है कि मृतका कक्षा आठवीं की छात्रा थी, जबकि मृतक प्राइवेट स्कूल का टीचर था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Read More: DRDO and Navy Test Missile: भारत की नई शक्ति! MIGM मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ आठवीं की छात्रा का टीचर चंद्रभान से अफेयर की खबर जैसे ही उसके परिजनों को हुई, उन्होंने छात्रा का ट्यूशन बंद करा दिया। हालांकि इसके बाद भी दोनों छिप-छिपकर मिलते रहे। कल यानी 5 मई दोनों एक ओयो होटल के कमरे में पहुंचे और फिर बाहर नहीं आये। काफी देर तक दोनों के खबर नहीं मिलने पर जब कमरे को जांचा गया तो उनकी लाशें पड़ी हुई थी। दोनों ने जहर खाकर जान दे दी थी।

Read Also: IPS Officers Transfer & Posting: बदल दिए गए 7 जिलों के SP समेत 14 IPS अधिकारी.. आधी रात जारी हुई लिस्ट तो महकमें में मचा हड़कंप, जानें वजह

Teacher-Student in Relationship News: बहरहाल पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों, स्कूल के दोस्त और होटल संचालक से इस बारें में पूछताछ कर सकती है।

यह घटना कहाँ हुई और कौन-कौन शामिल थे?

यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई। इसमें एक प्राइवेट स्कूल का शिक्षक और आठवीं की छात्रा शामिल थे।

पुलिस को अब तक क्या जानकारी मिली है?

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों का आपसी प्रेम संबंध था और परिजनों के विरोध के बाद भी वे छिपकर मिलते थे।

पुलिस आगे क्या कर रही है?

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और अब परिजनों, स्कूल के लोगों और होटल मालिक से पूछताछ कर रही है।