Teacher-Student in Relationship News || Image- Medium File
Teacher-Student in Relationship News: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक ओयो होटल में प्राइवेट स्कूल के टीचर और एक छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी है। दोनों की लाश बरामद कर ली गई है। हैरानी की बात यह है कि मृतका कक्षा आठवीं की छात्रा थी, जबकि मृतक प्राइवेट स्कूल का टीचर था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले की जाँच शुरू कर दी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ आठवीं की छात्रा का टीचर चंद्रभान से अफेयर की खबर जैसे ही उसके परिजनों को हुई, उन्होंने छात्रा का ट्यूशन बंद करा दिया। हालांकि इसके बाद भी दोनों छिप-छिपकर मिलते रहे। कल यानी 5 मई दोनों एक ओयो होटल के कमरे में पहुंचे और फिर बाहर नहीं आये। काफी देर तक दोनों के खबर नहीं मिलने पर जब कमरे को जांचा गया तो उनकी लाशें पड़ी हुई थी। दोनों ने जहर खाकर जान दे दी थी।
Teacher-Student in Relationship News: बहरहाल पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों, स्कूल के दोस्त और होटल संचालक से इस बारें में पूछताछ कर सकती है।
यूपी : अलीगढ़ में प्राइवेट स्कूल के टीचर चंद्रभान का 8वीं की छात्रा से अफेयर था। दोनों की फैमिली को ये बात पता चली तो झगड़े शुरू हो गए। छात्रा की फैमिली ने उसका ट्यूशन बंद करा दिया, लेकिन स्कूल में दोनों मिलते रहे। दोनों ने आज OYO होटल में जहर खाकर जान दे दी। https://t.co/2fdnQIeLSr pic.twitter.com/EchpP5C7pC
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 5, 2025