Schools Closed: इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश, जानिए किस वजह से लिया गया ये फैसला
Schools Closed: इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश, जानिए किस वजह से लिया गया ये फैसला
School Holidays list 2025 | Photo Credit: IBC24 Customized
- प्रयागराज में 28 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद
- आदेश में सभी बोर्डों के स्कूल शामिल
- लखनऊ और गोरखपुर में भी छठ पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित
नई दिल्ली: Schools Closed दिवाली के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों राज्यों में धूमधाम से छठ पर्व मनाई जा रही है। ऐसे में छठ पर्व पर स्कूली बच्चों को छुट्टी देने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कल यानी 28 अक्टूबर को प्रयागराज में 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। डीएम ने इसकी घोषणा कर दी है।
Schools Closed इस संबंध में प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह के कार्यालय से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, छठ पूजा को देखते हुए डीएम ने प्रयागराज के कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्डों (परिषदीय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय) के सभी स्कूल को 28 अक्टूबर को बंद रखने का फैसला लिया है।
बता दें कि इसके पहले लखनऊ में छुट्टी का ऐलान किया गया था। इस संबंध में डीएम ने आदेश भी जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि 28 अक्टूबर को सभी सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं गोरखपुर में प्रशासन ने स्थानीय अवकाश की तारीख में बदलाव करते हुए नया आदेश जारी किया था। पहले 29 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया था लेकिन फिर डीएम दीपक मीणा ने नया आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले में 29 अक्टूबर की बजाए 28 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।

Facebook



