School Holidays 2024: स्कूली बच्चों की मौज ही मौज... प्रदेश में 100 से ज्यादा दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें कब से शुरू होगी छुट्टियां |School Holidays 2024

School Holidays 2024: स्कूली बच्चों की मौज ही मौज… प्रदेश में 100 से ज्यादा दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें कब से शुरू होगी छुट्टियां

School Holidays 2024: स्कूली बच्चों की मौज ही मौज... प्रदेश में 100 से ज्यादा दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें कब से शुरू होगी छुट्टियां

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2024 / 05:29 PM IST, Published Date : April 1, 2024/5:28 pm IST

School Holidays 2024: उत्तर प्रदेश। देश के कई स्कूलों में परीक्षा लगभग समाप्त होने वाली है। वहीं, अप्रैल में एक नया शैक्षणिक सेशन शुरू होने वाला है। इसके अलावा अप्रैल में कुछ स्थानीय त्योहारों के कारण कुछ छुट्टियां भी हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों की मौज होने वाली है। दरअसल, अप्रैल महीने में गर्मी की छुट्टी से पहले कई तीज-त्योहार पड़ रहे हैं, जिसके चलते स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।

Read more: AAP MLA Rajinderpal Kaur Chhina: ‘बीजेपी में शामिल होने के लिए मुझे मिला 5 करोड़ का ऑफर…’, AAP विधायक ने दर्ज कराई FIR 

दिल्ली कैलेंडर के अनुसार, 11  अप्रैल (गुरुवार) को ईद है, लेकिन अगर एक रात पहले चांद नहीं दिखा तो त्योहार की तारीख आगे बढ़ाकर शुक्रवार 12 अप्रैल कर दी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो 12, 13 (शनिवारा) और 14 (रविवार) अप्रैल को एक लंबी छुट्टी मिलेगी। वहीं, 14 अप्रैल (रविवार) को अंबेडकर जयंती और 21 अप्रैल (रविवार) को महावीर जयंती के कारण भी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा, 7 और 28 अप्रैल (रविवार) को स्कूल भी बंद रहेंगे। कई राज्यों में स्कूल शनिवार को भी बंद रहते हैं।

Read more: Arvind Kejariwal Latest News: “25 करोड़ लो और BJP में शामिल हो जाओ”.. इस नेता का सनसनीखेज दावा, मिला है ऑफर

दिल्ली के स्कूल कैलेंडर 2024 के अनुसार, गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होंगी और 30 जून को समाप्त होंगी। हालांकि, स्कूल के शिक्षक 28 जून से 30 जून 2024 तक स्कूलों में आना होगा और काम करना होगा। वहीं, शरद ऋतु की छुट्टियां 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होगी और शीतकालिन छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक होगी। ऐसे में साल 2024 में उत्तर प्रदेश में स्कूल 100 से अधिक दिनों तक बंद रहेंगे। राज्य के स्कूलों में 41 दिनों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। यह 21 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers