Love Affair Between Girls : अजब प्रेम की गजब कहानी!, दो मु्स्लिम युवतियों का प्यार चढ़ा परवान, लिव-इन रिलेशनशिप में रहने घर से हुई गायब
Love Affair Between Girls : अजब प्रेम की गजब कहानी!, दो मु्स्लिम युवतियों का प्यार चढ़ा परवान, लिव-इन रिलेशनशिप में रहने घर से हुई गायब
Love Affair Between Girls
यूपी : Love Affair Between Girls प्रायः आपने देखा सुना होगा कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए जान जोखिम में डालकर सात समंदर पार कर भी पहुंच जाता है। दूसरी ओर यही कंडीशन प्रेमिका की रहती है जो अपनी प्रेमी को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। आज ऐसे ही हम दो युवतियों के आपस में प्रेम प्रसंग के बारे में बताने जा रहे हैं।
Love Affair Between Girls उत्तरप्रदेश के संभल जिले में ऐसे ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 2 लड़कियां एक-दूसरे प्रेम बहुत करती हैं। वह एक दूसरे को पति-पत्नी मानती भी हैं और एक साथ जीने और मरने की कसमें खाते हुए लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। इन दिनों दोनों लड़कियों के प्रेम प्रसंग की कहानी की खूब चर्चा हो रही है।
लिव-इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता लेने हरिद्वार गई
बता दें कि यूपी के संभल जनपद से दो मुस्लिम लड़कियों के प्रेम प्रसंग का मामला आया है। यहां दो लड़कियां अपने घर से अचानक गायब हो गई और जब कई दिनों बाद सामने आईं। तब उन्होंने बताया कि वह दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहें हैं साथ ही वह लिव-इन रिलेशनशिप के रिश्ते को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार गई थी। वहां इन दोनों ने कोर्ट में अपने बयान भी दर्ज कराएं हैं। इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ रह रही हैं।
तहसीना पति के रूप में और सीमा उसकी पत्नी के रूप में रहने का लिया फैसला
Love Affair Between Girls जानकारी के मुताबिक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली ये दोनों युवतियां संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र निवासी हैं। दोनों युवतियां एक ही गांव की रहने वाली हैं। युवतियों का नाम तहसीना और सीमा है। इन युवतियों का कहना है कि वह एक-दूसरे से पिछले 11 साल से प्यार करती हैं। लेकिन वह अपनी अलग दुनिया बसाना चाहती हैं। परंतु परिवार और समाज के लोगों से उनको अपनी जान का खतरा है।
दोनों युवतियों का कहना है कि वह दोनों बालिग है और उन दोनों का यह अपना निजी फैसला है। तहसीना पति के रूप में और सीमा उसकी पत्नी के रूप में रहेगी। तहसीना और सीमा का बताया है कि उन्हें लड़के पसंद नहीं हैं। वह एक दूसरे को बेहद प्यार करती हैं और एक दूसरे से अलग नहीं रहना चाहती। इसलिए उन दोनों ने कोर्ट से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की मंजूरी ले ली है।
Read More : वृद्धावस्था पेंशन जारी करने में ‘आप’ सरकार की कथित देरी के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया

Facebook



