उप्र : अमेठी में वृद्ध महिला की हत्या के आरोप में बहू और पौत्र समेत चार लोग गिरफ्तार

उप्र : अमेठी में वृद्ध महिला की हत्या के आरोप में बहू और पौत्र समेत चार लोग गिरफ्तार

उप्र : अमेठी में वृद्ध महिला की हत्या के आरोप में बहू और पौत्र समेत चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 4, 2026 / 08:44 pm IST
Published Date: January 4, 2026 8:44 pm IST

अमेठी, चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पूरे मोहम्मद नेवाज गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने रविवार को मृतका की बहू, पौत्र सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अमेठी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि एक जनवरी को सुनीता देवी ने पुलिस को सूचना दी थी कि जमीनी विवाद में उसकी सास शिवपता की हत्या कर दी गई।

उसकी तहरीर के आधार पर मुसाफिरखाना थाने में पुलिस ने संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) के तहत जयवर्धन, हर्षवर्धन, जहीरुल्ला बल्लन और मोहम्मद तौकीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

 ⁠

एसपी ने बताया कि घटना की जांच मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह को सौंप गई थी। उन्होंने बताया कि सीओ की जांच में सामने आया कि मृतका की बहू सुनीता, पौत्र बृजेश, सहयोगी मुईन व संतोष ने एक योजना के तहत अपने विरोधियों को फंसाने की नियत से शिवपता को लाठी डंडों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सुनीता अपने विरोधियों को एससी-एसटी एक्ट में फंसाना चाहती थी।

एसपी ने बताया कि घटना में शामिल सुनीता, बृजेश व सहयोगी संतोष और मुईन को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में