भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अमित शाह ने गाजीपुर में रोड शो किया
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अमित शाह ने गाजीपुर में रोड शो किया
गाजीपुर (उप्र) 29 मई (भाषा) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में रोड शो किया।
करीब ढाई किलोमीटर लंबे रोड शो को देखने के लिए नगर वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा और इसे पूरा करने में लगभग सवा घंटे का समय लगा।
गाजीपुर के मिश्र बाजार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह ने रोड शो शुरु किया।
इसके लिए वह एक खुले वाहन में सवार हुए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर फूल माला फेंक कर उनका स्वागत करते रहे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा छतों और घर के बरामदों से शाह पर पुष्पवर्षा भी की गई ।
रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय’ और ‘अब की बार चार सौ पार’ का नारे लगाते नजर आए । कुछ कार्यकर्ता ‘हर-हर महादेव’, ‘हर-हर मोदी’, ‘जय भाजपा-तय भाजपा’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे भी नारे लगा रहे थे।
उनका रोड शो मिश्र बाजार, लाल दरवाजा, डकीनगंज, पांच रास्ता, प्रकाश टॉकीज चौक से होता हुआ काजी टोला पर जाकर समाप्त हुआ।
गाजीपुर में आम चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान

Facebook



