अमित शाह शनिवार को अखिलेश के क्षेत्र में और अखिलेश मुख्यमंत्री योगी के क्षेत्र गोरखपुर में रहेंगे

अमित शाह शनिवार को अखिलेश के क्षेत्र में और अखिलेश मुख्यमंत्री योगी के क्षेत्र गोरखपुर में रहेंगे

अमित शाह शनिवार को अखिलेश के क्षेत्र में और अखिलेश मुख्यमंत्री योगी के क्षेत्र गोरखपुर में रहेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 12, 2021 8:04 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में एक समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शामिल होने से शनिवार को जहां सियासी पारा चढ़ेगा, वहीं यादव शनिवार को ही अपनी ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के तीसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से करेंगे।

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिन्हा के मुताबिक अमित शाह शनिवार को वाराणसी के बाद आजमगढ़ और बस्ती के दौरे पर रहेंगे।

शाह अपने कार्यक्रमों के तहत शनिवार को वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल भवन में सुबह सवा दस बजे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन की शुरुआत करेंगे और दोपहर एक बजे आजमगढ़ जिले के अशपालपुर, आजम बांध में राज्‍य विश्‍वविद्यालय आजमगढ़ का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाह बस्ती जिले के शिव हर्ष किसान स्नातकोत्तर कॉलेज, बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 ⁠

जिस समय शाह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के क्षेत्र आजमगढ़ में रहेंगे, उस समय अखिलेश यादव मुख्‍यमंत्री योगी के गृह क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे।

सपा के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने शुक्रवार को बताया कि अखिलेश यादव गोरखपुर और कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे तथा वह शनिवार को हवाई अड्डे पर उतरकर गोरखपुर में अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा कुसम्ही जंगल से होते हुए ‘जीरो प्‍वाइंट’ तक जाएगी जहां उनका भव्‍य स्‍वागत होगा और वह लोगों को संबोधित करेंगे तथा इसके बाद यात्रा कुशीनगर की ओर बढ़ेगी।

यादव शनिवार की रात कुशीनगर में रुकेंगे और कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रविवार को लखनऊ लौटेंगे। पिछले महीने शुरू हुई सपा की ‘विजय यात्रा’ का यह तीसरा चरण है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में