Wife in Exchange for Debt: ‘अपनी बीवी को छोड़ दे मेरे पास, सारा कर्ज माफ़ कर दूंगा’.. खुद्दार पति ने रंगबाज सूदखोर को दे दी दर्दनाक मौत..

दोनों ने हनीफ के घर घुसकर उसकी हत्या कर दी और उसकी बाइक भी अपने साथ ले गए। बताया गया है कि सूदखोर हनीफ शमशेर से 25 हजार रुपये के बदले उससे हर दिन 250 रुपये वसूल रहा था। बहरहाल आरोपी दंपत्ति से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Wife in Exchange for Debt: ‘अपनी बीवी को छोड़ दे मेरे पास, सारा कर्ज माफ़ कर दूंगा’.. खुद्दार पति ने रंगबाज सूदखोर को दे दी दर्दनाक मौत..

Demand to give wife to forgive debt || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 6, 2025 / 12:12 pm IST
Published Date: May 6, 2025 12:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कर्जदार शमशेर ने पत्नी संग मिलकर सूदखोर हनीफ की बेरहमी से हत्या कर दी।
  • हनीफ ने कर्ज माफ़ी के बदले शमशेर की पत्नी को एक महीने रखने की मांग की।
  • आरोपी दंपति ने हत्या के बाद हनीफ की बाइक भी चुरा ली, पूछताछ जारी है।

Demand to give wife to forgive debt: अमरोहा: उत्तर प्रदेश के जिलों में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले कुछ वक़्त से सूबे में हत्या जैसी संगीन वारदातों में भारी इजाफा देखा गया है। यहाँ हत्याएं अलग-अलग वजहों से की गई है। ताजा मामला अमरोहा जिले का है जहां कर्ज से लदे एक शख्स ने सूदखोर यानी कर्ज देने वाली की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपी और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी ने जब पुलिस के सामने हत्या की वजहों का खुलासा किया तो वह भी दंग रहे गए।

Read More: DRDO and Navy Test Missile: भारत की नई शक्ति! MIGM मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने 70 साल के हनीफ के कत्ल का पर्दाफ़ाश करते हुए बताया हैं कि, उसकी हत्या किसी और ने नही बल्कि उसके कर्जदार शमशेर और बीवी शाजमा ने मिलकर की थी।

 ⁠

Demand to give wife to forgive debt: मुख्य आरोपी शमशेर ने बताया है कि उसने हनीफ से 25 हजार रुपये कर्ज लिया था जिस वह अदा नहीं कर पा रहा था। कर्जदार शमशेर सूदखोर हनीफ से राहत चाहता था। इसी बीच हनीफ ने कर्ज माफ़ी के लिए शमशेर के सामने एक शर्मनाक प्रस्ताव रखा। बकौल आरोपी हनीफ ने उसे उसकी बीवी को उसके पास एक महीने छोड़ने पर पूरा कर्ज माफ़ करने की बात कही थी। शमशेर हनीफ के इस मांग से आगबबूला हो गया और फिर उसने अपनी बीवी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Read Also: IPS Officers Transfer & Posting: बदल दिए गए 7 जिलों के SP समेत 14 IPS अधिकारी.. आधी रात जारी हुई लिस्ट तो महकमें में मचा हड़कंप, जानें वजह

दोनों ने हनीफ के घर घुसकर उसकी हत्या कर दी और उसकी बाइक भी अपने साथ ले गए। बताया गया है कि सूदखोर हनीफ शमशेर से 25 हजार रुपये के बदले उससे हर दिन 250 रुपये वसूल रहा था। बहरहाल आरोपी दंपत्ति से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown