AMU Holi Celebration News Latest: भारी बवाल के बाद एएमयू प्रशासन ने दी होली खेलने की अनुमति, जारी किया दिशा निर्देश

AMU Holi Celebration News Latest: भारी बवाल के बाद एएमयू प्रशासन ने दी होली खेलने की अनुमति, जारी किया दिशा निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 01:45 PM IST

AMU Holi Celebration News Latest: भारी बवाल के बाद एएमयू प्रशासन ने दी होली खेलने की अनुमति / AMU Website

HIGHLIGHTS
  • एएमयू ने 13 और 14 मार्च को होली खेलने की अनुमति दी
  • सांसद सतीश गौतम ने एएमयू परिसर में होली मनाने का समर्थन किया
  • पूर्व छात्र विवेक बंसल ने विवाद को राजनीतिक लाभ के लिए बढ़ावा देने का आरोप लगाया

अलीगढ़: AMU Holi Celebration News Latest  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में होली मनाने की मांग के बीच एएमयू प्रशासन ने फैसला किया है कि छात्र ‘नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर’ (एनआरएससी) हॉल में स्वतंत्र रूप से होली खेल सकते हैं। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एएमयू के ‘नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर’ हॉल के प्रभारी, प्रोफेसर बृज भूषण सिंह ने शुक्रवार रात संवाददाताओं को बताया, ‘विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला किया है कि एएमयू का कोई भी छात्र 13 और 14 मार्च को एनआरएससी हॉल में रंग और गुलाल से होली खेल सकता है।’ उन्होंने कहा कि नौ मार्च को एएमयू बोर्ड की परीक्षा है।

Read More: Ladli Behna Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एमपी सरकार का बड़ा तोहफा! लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त जारी, सीएम ने भेजे 1250 रुपए

AMU Holi Celebration News Latest सिंह ने कहा, ‘‘इसलिए, मुझे लगता है कि अगर कोई छात्र यहां आकर होली खेले तो यह उचित नहीं होगा। 10 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च कार्य दिवस हैं और छात्रों के लिए कक्षाएं होंगी इसलिए कार्य दिवस पर होली खेलना उचित नहीं होगा। 13 मार्च और 14 मार्च को छुट्टियां हैं उन दिन होली खेली जा सकती है।’’ एएमयू की वेबसाइट के अनुसार एनआरएससी गैर-निवासी छात्रों के लिए एक केंद्र है जो विश्वविद्यालय में स्नातक से पीएचडी तक की पढ़ाई कर रहे हैं।

Read More: Mahtari Vandan Yojana: महिला दिवस पर नवविवाहित महिलाओं को बड़ी सौगात, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बड़ा ऐलान, महतारी वंदन योजना को लेकर कही ये बात 

दरअसल अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सतीश गौतम ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मनाने संबंधी विवाद को यह कह कर और बढ़ा दिया था कि ‘‘कोई भी किसी को एएमयू परिसर में होली मनाने से नहीं रोक सकता।’’ गौतम ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा था, ‘अगर किसी हिंदू छात्र को परिसर के अंदर होली मनाने में कोई परेशानी होती है तो मैं उसकी मदद करने के लिए तैयार हूं।’

Read More: Baloda Bazar Zila Panchayat Adhyaksh: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा, बागी प्रत्याशी को अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

विवाद तब शुरू हुआ जब दक्षिणपंथी हिंदू समूहों के सदस्यों ने एएमयू प्रशासन पर हिंदू छात्रों को परिसर में ‘होली मिलन’ समारोह आयोजित करने की अनुमति न देने का आरोप लगाया। गौतम ने कहा, ‘किसी भी जगह होली खेलने के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।’ वहीं स्थानीय कांग्रेस नेता और अलीगढ़ के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए एएमयू में होली के उत्सव को लेकर जानबूझकर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया और इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया।

Read More: Bees Attack On Funeral Procession: शव यात्रा में मधुमक्खियों ने मचाया तांडव, अफरा-तफरी में अर्थी को छोड़ जान बचाकर भागे लोग, घटना का वीडियो आया सामने

एएमयू के पूर्व छात्र बंसल ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘हम हमेशा एएमयू में दोस्तों के साथ होली मनाते थे और मुझे कभी भी इस मुद्दे पर किसी से कोई कटुता या विरोध की बात याद नहीं आती। फिर भाजपा भड़काऊ राजनीति क्यों कर रही है और शांति भंग करने की कोशिश क्यों कर रही है?’ उन्होंने भाजपा से तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह किया।

Read More: Woman Committed Suicide with Daughter: 2 साल की बच्ची के साथ महिला ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव

क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में होली मनाने की अनुमति है?

हां, एएमयू प्रशासन ने 13 और 14 मार्च को 'नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर' (एनआरएससी) हॉल में होली खेलने की अनुमति दी है, लेकिन 9 मार्च को बोर्ड परीक्षा और कार्य दिवसों में होली खेलने की अनुमति नहीं है।

एएमयू में होली खेलने पर विवाद क्यों हुआ?

विवाद तब हुआ जब दक्षिणपंथी हिंदू समूहों ने आरोप लगाया कि एएमयू प्रशासन हिंदू छात्रों को होली मनाने की अनुमति नहीं दे रहा है। भाजपा सांसद सतीश गौतम ने इस मामले में टिप्पणी की और इसे बढ़ावा दिया।

क्या भाजपा के सांसद ने एएमयू में होली मनाने का समर्थन किया था?

हां, भाजपा सांसद सतीश गौतम ने हिंदू छात्रों का समर्थन करते हुए कहा था कि किसी को भी एएमयू परिसर में होली मनाने से नहीं रोका जा सकता, और वह ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए तैयार हैं।

एएमयू के पूर्व छात्र ने इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया दी?

एएमयू के पूर्व छात्र विवेक बंसल ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया और इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया। उन्होंने कहा कि पहले एएमयू में होली मनाने में कोई समस्या नहीं थी।

क्या एएमयू प्रशासन ने होली के बारे में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं?

हां, एएमयू प्रशासन ने 13 और 14 मार्च को एनआरएससी हॉल में होली खेलने की अनुमति दी है, लेकिन अन्य दिनों में जैसे 9 से 12 मार्च तक कार्य दिवस होने के कारण होली मनाने की अनुमति नहीं दी गई है।