संपत्ति विवाद में एक बुजुर्ग की उसके दो बेटों की पीट-पीटकर हत्या कर दी
संपत्ति विवाद में एक बुजुर्ग की उसके दो बेटों की पीट-पीटकर हत्या कर दी
कौशाम्बी (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) कौशाम्बी के करारी इलाके में संपत्ति विवाद के बाद 60 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दो बेटों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्गा प्रसाद पर शुक्रवार देर रात उसके बेटों– वीरेंद्र और विमलेश ने हमला कर दिया, क्योंकि उसने अपनी बहू को जमीन का हिस्सा देने से इनकार कर दिया था।
पुलिस का कहना है कि बीच-बचाव करने की कोशिश करने वाले उसके बड़े बेटे ज्ञान को भी चोटें आईं और बाद में उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपी फरार हैं।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



