School Holiday Latest news: 9 जिलों के सभी स्कूलों में लगा ताला, इतने दिनों तक बंद रखने का ऐलान, खोले जानें पर होगी कार्रवाई

UP School Holiday: 9 जिलों के सभी स्कूलों में लगा ताला, इतने दिनों तक बंद रखने का ऐलान, खोले जानें पर होगी कार्रवाई

School Holiday Latest news: 9 जिलों के सभी स्कूलों में लगा ताला, इतने दिनों तक बंद रखने का ऐलान, खोले जानें पर होगी कार्रवाई

School Holiday || Image- IBC24 News File

Modified Date: December 18, 2025 / 10:57 pm IST
Published Date: December 18, 2025 10:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कानपुर और औरैया में 12वीं तक के स्कूल बंद
  • बदायूं, बरेली, गोंडा, जौनपुर और कासगंज में 8वीं तक के स्कूल बंद
  • जौनपुर में छुट्टी 21 दिसंबर तक बढ़ाई गई

नई दिल्ली: UP School Holiday देश के कई राज्यों में साल के आखिरी महीने ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने लोगों के नाक में दम कर दिया है। तो वहीं कई हिस्सों में लोग रात तो रात अब दिनों भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं। खास का इसका असर स्कूली बच्चों में देखने को मिल रहा है। ठंडी हवा और कम तापमान के चलते छोटे बच्चों को सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। स्थिति को देखते हुए 9 जिलों में स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है। 20 दिसंबर तक सभी बोर्ड और मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

UP School Holiday कानपुर, कानपुर देहात, उरई और औरैया में डीएम 12वीं तक के स्कूलों को 20 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जबकि बदायूं, बरेली, गोंडा, जौनपुर और कासगंज में 20 दिसंबर तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। आदेश न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

20 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान

इसके अलावा बरेली जिलाधिकारी ने भी बच्चों के सेहत को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 20 दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में डीएम अविनाश सिंह ने एक निर्देश भी जारी किया है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने जिल में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

 ⁠

जौनपुर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी

सर्दी को देखते हुए जौनपुर में कक्षा आठवीं तक के विद्यालय 21 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं, जबकि अन्य जनपदों में समय में बदलाव किया गया है। परिषदीय समेत अन्य सभी बोर्ड के कक्षा आठवीं तक के विद्यालय अब सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक संचालित होंगे। अभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह नौ बजे था। वाराणसी समेत सभी जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। पूरे दिन धुंध होने से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। दृश्यता कम होने से सड़क हादसों में इजाफा हो गया है।

इन्हें भी पढ़े:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।