घरेलू विवाद से क्षुब्ध महिला बेटे संग चलती ट्रेन के आगे कूदी, दोनों की मौत

घरेलू विवाद से क्षुब्ध महिला बेटे संग चलती ट्रेन के आगे कूदी, दोनों की मौत

घरेलू विवाद से क्षुब्ध महिला बेटे संग चलती ट्रेन के आगे कूदी, दोनों की मौत
Modified Date: December 11, 2023 / 06:06 pm IST
Published Date: December 11, 2023 6:06 pm IST

बलिया (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में सोमवार को कथित रूप से घरेलू विवाद से क्षुब्ध एक महिला अपने तीन वर्षीय बेटे को साथ लेकर चलती ट्रेन के आगे कूद गयी जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के उभांव गांव के पास सोमवार की दोपहर रिंकू देवी (28) अपने छोटे बेटे आदित्य को साथ लेकर वाराणसी-गोरखपुर रेल प्रखंड पर एक चलती ट्रेन के सामने कूद गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक महिला ने यह कदम घरेलू विवाद के चलते उठाया, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में