7th pay commission: राज्य के कर्मचारियों के लिए 28% DA का ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन, CM ने की घोषणा
CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के युवाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है, सीएम ने कहा कि चयनित किए गए 1 करोड़ युवाओं को पढ़ाई के लिए प्रदेश में स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
7th pay commission latest news
लखनऊ: 7th pay commission latest news : CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के युवाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है, सीएम ने कहा कि चयनित किए गए 1 करोड़ युवाओं को पढ़ाई के लिए प्रदेश में स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम ने राज्य में कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी किए जाने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण के मामलों के शीघ्र निपटान के लिए कदम उठाये जायेंगे: मंत्री
7th pay commission latest news : CM योगी यूपी विधानसभा (UP Assembly) में अनुपूरक बजट पेश करने के मौके पर बोल रहे थे, सीएम ने कहा, ‘युवाओं में स्किल डेवलपमेंट करने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये से एक फंड शुरू किया गया है। ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और तकनीकी डिप्लोमा करने वाले नौजवानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें फ्री डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में चयनित किए गए 1 करोड़ स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन या टैबलेट दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें कम से कम 3 बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भत्ते भी दिए जाएंगे।’
ये भी पढ़ें: गुजरात उच्च न्यायालय ने धर्मांतरण विरोधी नए कानून की अंतरधार्मिक विवाह संबंधी कुछ धाराओं पर लगाई रोक
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, ‘केंद्र के निर्देश के बाद राज्य में भी सरकारी कर्मचारियों का डियरनेस अलाउंस 28 प्रतिशत बढ़ाया गया है, यह बढोतरी इस साल 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। इससे 16 लाख सरकारी कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे, इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर्स के मानदेय बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।’
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार की 1000लो फ्लोर बसों की खरीद की सीबीआई जांच की सिफारिश की
उन्होंने गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के लिए एक लाख करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की, साथ ही कहा कि वकीलों के कल्याण के लिए भी जल्द ही फंड जारी किया जाएगा।

Facebook



