बहराइच में वन विभाग की कार्रवाई में मारा गया एक और भेड़िया

बहराइच में वन विभाग की कार्रवाई में मारा गया एक और भेड़िया

बहराइच में वन विभाग की कार्रवाई में मारा गया एक और भेड़िया
Modified Date: January 1, 2026 / 11:14 pm IST
Published Date: January 1, 2026 11:14 pm IST

बहराइच (उप्र), एक जनवरी (भाषा) बहराइच जिले में कैसरगंज वन क्षेत्र के भिरगूपुरवा गांव में बृहस्पतिवार शाम वन विभाग की टीम की कार्रवाई में एक नर भेड़िया मारा गया।

भेड़ियों का आतंक बढ़ने के मद्देनजर पिछले साल 27 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद बृहस्पतिवार तक इस इलाके में कुल नौ भेड़िये मारे जा चुके हैं।

प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय से बृहस्पतिवार शाम को जारी अधिकारिक सूचना में कहा गया, ‘‘एक जनवरी की शाम लगभग पांच बजे बहराइच वन प्रभाग की कैसरगंज रेंज अंतर्गत भिरगूपुरवा गांव में गश्ती टीमों द्वारा घेराबंदी कर ‘रेस्क्यू आपरेशन’ में कामयाबी ना मिलने पर उसे गोली मार दी गई। मृत भेड़िए के अवशेष को बहराइच वन प्रभाग कार्यालय परिसर लाकर रखा गया है। पशु चिकित्सकों की समिति शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम करेगी।’’

 ⁠

उल्लेखनीय है कि वन विभाग का भेड़िया कमान सेंटर इसी भिरगूपुरवा गांव में बनाया गया है।

कैसरगंज के वनक्षेत्र अधिकारी ओंकार नाथ यादव ने ‘पीटीआई -भाषा’ को बताया कि वन विभाग की कार्रवाई में मारा गया भेड़िया नर है। उसकी उम्र का आंकलन पोस्टमार्टम के बाद किया जा सकेगा।

गौरतलब है, बहराइच जिले के कुछ गांवों में पिछले साल नौ सितंबर से भेड़ियों के हमलों की घटनाएं शुरू हुईं। इलाके में भेड़ियों के हमलों में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 27 सितंबर को भेड़ियों के आतंक से प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने कहा था कि वन विभाग की टीम भेड़ियों को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश करें लेकिन अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो उन्हें गोली मार दी जाए। वन विभाग ने गत 28 सितंबर को पहली कार्रवाई में एक भेड़िया को मारा था। अब तक कुल नौ भेड़िये मारे जा चुके हैं।

भेड़ियों के हमले रोकने में कामयाब ना होने पर मंगलवार को यहां के प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव को हटाकर राज्य मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।

भाषा सं. सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में