अनुप्रिया पटेल ने पार्टी में दरार पैदा करने वालों को दी सख्त चेतावनी

अनुप्रिया पटेल ने पार्टी में दरार पैदा करने वालों को दी सख्त चेतावनी

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 12:29 AM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 12:29 AM IST

लखनऊ, दो जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पार्टी में दरार पैदा करने की कोशिश करने वालों को बुधवार को कड़ी चेतावनी दी।

अनुप्रिया ने अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती के अवसर पर रवींद्रालय में आयोजित ‘जन स्वाभिमान दिवस’ कार्यक्रम में कहा कि पार्टी ‘सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग’ है और वह ‘किसी भी साजिश से नहीं डरती।’

अपना दल (सोनेलाल) भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी के 13 विधायक हैं।

अनुप्रिया ने इस बात पर जोर दिया कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल का सपना जाति जनगणना का था जिसका पार्टी ने अपनी स्थापना के समय से ही समर्थन किया है।

उन्होंने इस दिशा में केंद्र सरकार के कदमों की सराहना की और इसे सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र को साकार करने की दिशा में एक कदम बताया।

अनुप्रिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी के भीतर विघटन पैदा करने की कोशिश करने वाले तत्वों से सावधान रहने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘विरोध और षड्यंत्र केवल शक्तिशाली और ईमानदार लोगों के खिलाफ है।’

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सामाजिक न्याय के लिए पार्टी के समर्पण को दोहराया।

उन्होंने कहा, ‘हम सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और हर हमले और साजिश का जवाब देंगे।’

भाषा सलीम

नोमान

नोमान