Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर : Gwalior News: ग्वालियर देहात पनिहार थाना क्षेत्र स्थित रायपुर कला गांव निवासी 23 वर्षीय आरती आदिवासी की शादी तीन साल पहले श्याम आदिवासी से हुई थी। शादी के बाद से ही श्याम, अपनी पत्नी आरती पर शक करता था और शराब के नशे में उसे मारपीट करता था। दो साल पहले आरती ने एक बेटी मानवी को जन्म दिया। लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर, आरती पांच महीने पहले अपने मायके आकर रहने लगी। इस दौरान श्याम भी उसके मायके में रहने लगा था।
Gwalior News: 26 नवंबर की शाम आरती, उसकी मां रामदेवी और बहन काजल छत पर गेहूं साफ कर रहे थे। इसी दौरान श्याम आदिवासी जो ताऊ मोहन कुमार के घर की छत पर शराब पी रहा था ने गालियां देना शुरू कर दिया। गाली-गलौज से परेशान होकर आरती अपनी दो साल की बेटी को गोद में उठाकर श्याम को समझाने के लिए उसके पास गई। इसके बाद श्याम ने आरती के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे गर्दन से पकड़कर घसीटते हुए बिना मुंडेल वाली घर की पहली मंजिल की छत पर ले गया।
Gwalior News: यहां से श्याम ने अपनी पत्नी और बेटी को नीचे फेंक दिया। उक्त छत की ऊंचाई लगभग 10 फीट थी और नीचे पत्थर पड़ी हुई थीं। गिरने के कारण महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला और बेटी को उनके बहन और मां ने एम्बुलेंस से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आरती ने अपनी बेटी के साथ पुलिस थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति श्याम आदिवासी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।