तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए ये विधायक, पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप
अपना दल (एस) के विधायक डॉक्टर आर के वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
लखनऊ, तीन जनवरी (भाषा) अपना दल (एस) के विधायक डॉक्टर आर के वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। राजेश पटेल ने बताया कि लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण अपना दल (एस) की अनुशासन समिति द्वारा लिए गये निर्णय के क्रम में प्रतापगढ़ जिले के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर आर के वर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
read more: ‘पीएम से मिला तो मेरी उनसे लड़ाई हो गई..बहुत घमंड में थे’, गवर्नर सत्यपाल मलिक के बेबाक बोल
गौरतलब है कि अपना दल (एस) केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है और केंद्र सरकार में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल राज्य मंत्री हैं जबकि उत्तर प्रदेश में पार्टी के नौ विधायक हैं।
read more: उपमुख्यमंत्री की पत्नी, बेटी और बहू कोरोना संक्रमित, सीएम नीतीश के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट
डॉक्टर आर के वर्मा पार्टी के टिकट पर दूसरी बार 2017 में विधानसभा का चुनाव जीते थे।

Facebook



