अब अतीक अहमद के बहनोई पर गिरी गाज! सरकार के आदेश पर की गई बड़ी कार्रवाई

आरोपियों को आश्रय देने और पैसे मुहैया कराने के आरोप में अखलाक अहमद को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

अब अतीक अहमद के बहनोई पर गिरी गाज! सरकार के आदेश पर की गई बड़ी कार्रवाई

Atiq's brother-in-law suspended as government doctor

Modified Date: April 25, 2023 / 09:47 pm IST
Published Date: April 25, 2023 9:26 pm IST

Atiq’s brother-in-law suspended as government doctor: मेरठ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में तैनात डॉक्टर अखलाक को मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया गया। मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने अखलाक को निलंबित किए जाने की पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि शासन के आदेश पर मंगलवार को यह कार्रवाई की गई।

बसपा विधायक राजू पाल की 2005 में हुई हत्या के मामले के प्रमुख गवाह उमेश पाल की इस साल 24 फरवरी को हत्या करने के आरोपियों को आश्रय देने और पैसे मुहैया कराने के आरोप में अखलाक अहमद को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डॉक्टर अखलाक मेरठ जनपद में भावनपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात था।

 ⁠

read more: वीडियो देख रही 8 साल की बच्ची की मौत, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती…

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने पूर्व में कहा था कि अखलाक को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक अप्रैल को नौचंदी से गिरफ्तार किया था और फिर प्रयागराज ले जाया गया था।

उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में पाल के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

read more: प्रिंस विलियम को फोन हैक मामले के निपटारे में मिली ‘काफी बड़ी रकम’

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत के आधार पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com