एटीएस ने पीएफआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया

एटीएस ने पीएफआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया

एटीएस ने पीएफआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 18, 2022 12:36 am IST

मऊ (उत्तर प्रदेश), 17 अक्टूबर (भाषा) आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मऊ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई (पीएफआई) के एक कार्यकर्ता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मऊ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ता नासिर कमाल को एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि एटीएस नासिर कमाल की गतिविधियों पर बहुत दिनों से नजर बनाए था। नासिर ने पूछताछ में बताया कि वह पीएफआई के लिए कार्य करता है और वह पिछले दिनों हिरासत में लिए गए इस संगठन के कई लोगों को अच्छी तरह जानता है और उनसे उसके संपर्क भी रहे हैं।

 ⁠

त्रिपाठी ने बताया कि नासिर को न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में