अयोध्या: किसी का कोई अपना खो जाता है तो वह उसे ढूंढने की भरसक कोशिश करता हैं, इश्तिहार देता है, इनाम का भी ऐलान करता है। (10 thousand rupees reward on lost parrot) इसी तरह रामनगरी अयोध्या में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर एक मिट्ठू तोता खो जाने के बाद उसकी पाने के लिए 10 हजार रुपए का इनाम रख दिया गया है।
दुनिया में लोग प्रकृति के साथ-साथ पशु पक्षियों से भी प्रेम करते हैं, लेकिन कहीं-कहीं लोगों की अपने पालतू पशु पक्षियों से इतना प्रेम हो जाता है कि वह उसके लिए कुछ भी कर जाए। ऐसा ही एक मामला अयोध्या जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नील बिहार कॉलोनी मैं रहने वाले शैलेश कुमार नाम का पक्षी प्रेमी है जिसे लेकर शहर में चर्चाएं तेज हैं।
दरअसल शैलेश कुमार ने एक तोते मिट्ठू को पाल रखा था। मिट्ठू परिवार की तरह था कुछ दिन पहले ही से शैलेश कुमार के घर में रहने वाला मिट्ठू पिंजरे से बाहर जाकर आसमान की तरफ रख कर दिया जिसको लेकर शैलेश कुमार से लेकर उनका पूरा परिवार मिट्ठू को ढूंढने में लगा है। (10 thousand rupees reward on lost parrot) यही नहीं शैलेश कुमार ने मिट्ठू को पकड़कर लाने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने का इश्तिहात भी छपवा दिया है। इस इश्तिहार में मिट्ठू की पहचान बताई गई है। इश्तिहार में लिखा है कि मिट्ठू के गर्दन पर कंठ का निशान है और इस इश्तहार को शहर की दीवारों पर चिपकाया गया है। इसमें पता बताने के लिए बकायादा कई मोबाइल नंबर भी लिखा गया हैं। फिलहाल अभी तक मिट्ठू का कोई पता नहीं चला है। स्थानीय लोग भी कहते हैं यह पक्षी प्रेमी है जिसको भी इसका पता चले वह उसको जरूर बताएं और अपना इनाम ले जाए।