Ayodhya Yatra App: घर बैठे कर सकेंगे रामलला समेत अयोध्या के 20 मंदिरों का लाइव दर्शन, पूजा करने से लेकर प्रसाद पाने तक की भी मिलेगी सुविधा

Ayodhya Yatra App: घर बैठे कर सकेंगे रामलला समेत अयोध्या के 20 मंदिरों का लाइव दर्शन, पूजा करने से लेकर प्रसाद पाने तक की भी मिलेगी सुविधा

Ayodhya Yatra App: घर बैठे कर सकेंगे रामलला समेत अयोध्या के 20 मंदिरों का लाइव दर्शन, पूजा करने से लेकर प्रसाद पाने तक की भी मिलेगी सुविधा

Ayodhya Ram Navami 2025| Photo Credit: IBC24


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: March 5, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: March 5, 2025 7:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अयोध्या विकास प्राधिकरण ने लांच किया अयोध्या यात्रा ऐप
  • घर बैठे कर सकेंगे अयोध्या के मंदिरों का लाइव दर्शन पूजन
  • मठ मंदिरों का जान सकेंगे ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व

Ayodhya Yatra App: अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही वहां रोजाना भीड़ उमड़ रही है। लगातार बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं, इसके साथ ही अयोध्या प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अयोध्या यात्रा नाम का एक ऐप लॉन्च किया है।

Read More: Indian Passport Rules Change: पासपोर्ट बनाने के नियम में बड़ा बदलाव, अब इन दस्तावेजों के बिना नहीं कर सकेंगे आवेदन 

ऑनलाइन लाइव दर्शन का मौका

इस ऐप के जरिए अब श्रद्धालु घर बैठे ही राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों का लाइव दर्शन कर सकेंगे इसके साथ ही साथ आरती में भी शामिल हो सकेंगे। आठ भाषाओं में पर्यटक और श्रद्धालुओं को अयोध्या में लाइव दर्शन पूजन की सुविधा मिलेगी, ऐप के माध्यम से भक्त अयोध्या का ऑनलाइन लाइव दर्शन कर सकते हैं।

 ⁠

Read More: Holika Dahan 2025 Ke Upay: क्या आपके भी विवाह में आ रही बाधाएं? होलिका दहन पर जरूर करें ये उपाय, जल्द बनेंगे योग 

20 से अधिक मंदिरों का लाइव दर्शन

Ayodhya Yatra App: ऐप पर अयोध्या के प्रमुख मंदिरों की पौराणिक, धार्मिक और एतिहासिक पूरी जानकारी मिलेगी, भक्त 20 से अधिक मंदिरों का लाइव दर्शन कर सकेगें। अयोध्या के बाद काशी मथुरा और उज्जैन महाकाल में भी इस ऐप को लॉन्च किया जाएगा।


लेखक के बारे में