Ayodhya Ki Ramleela: अयोध्या में फिल्मी रामलीला की धूम, बिंदु दारा सिंह बने शिव, अवतार गिल बने नारद, 240 फीट रावण दहन रहेगा खास आकर्षण

Ayodhya Ki Ramleela: अयोध्या में फिल्मी रामलीला की धूम, बिंदु दारा सिंह बने शिव, अवतार गिल बने नारद, 240 फीट रावण दहन रहेगा खास आकर्षण

Ayodhya Ki Ramleela: अयोध्या में फिल्मी रामलीला की धूम, बिंदु दारा सिंह बने शिव, अवतार गिल बने नारद, 240 फीट रावण दहन रहेगा खास आकर्षण

Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: September 23, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: September 23, 2025 12:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अयोध्या में गूंजा श्रीराम का नाम,
  • रामलीला का सातवां संस्करण शुरू,
  • 2 अक्टूबर को होगा 240 फीट ऊंचे रावण का दहन,

अयोध्या: Ayodhya Ki Ramleela: अयोध्या में एक बार फिर गूंज उठा श्रीराम का नाम। फ़िल्मी सितारों की रामलीला का सातवाँ संस्करण शुरू हो गया है और शुरुआत हुई नारद मोह के प्रसंग से। भगवान शिव के स्वरूप में नज़र आए बिंदु दारा सिंह तो नारद की भूमिका निभाई फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध खलनायक अभिनेता अवतार गिल ने।

10 दिन चलने वाली फ़िल्म जगत की यह रामलीला एक बार फिर धार्मिक और सांस्कृतिक संगम बन गई है। इस रामलीला में रवि किशन, मनोज तिवारी, राजा मुराद सहित फ़िल्म और टीवी जगत की कई हस्तियाँ मंचन करती नज़र आएँगी। अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार समापन का दृश्य विशेष होगा। 2 अक्टूबर को 240 फीट ऊँचे विशाल रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जो विश्व का सबसे बड़ा रावण दहन होगा।

Ayodhya Ki Ramleela: धार्मिक और सांस्कृतिक संगम की यह शुरुआत कोरोना काल में हुई थी। फ़िल्मी सितारे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन को पहुँचे माँ सरयू के तट पर स्नान किया और मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या के चौमुखी विकास के लिए आभार जताया। फ़िल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने कहा की हर बार अयोध्या में आता हूँ हर बार अयोध्या में नया निखार मिलता है। अयोध्या की रामलीला से जुड़ना सौभाग्य की बात है।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।