Ayodhya Ki Ramleela: अयोध्या में फिल्मी रामलीला की धूम, बिंदु दारा सिंह बने शिव, अवतार गिल बने नारद, 240 फीट रावण दहन रहेगा खास आकर्षण
Ayodhya Ki Ramleela: अयोध्या में फिल्मी रामलीला की धूम, बिंदु दारा सिंह बने शिव, अवतार गिल बने नारद, 240 फीट रावण दहन रहेगा खास आकर्षण
- अयोध्या में गूंजा श्रीराम का नाम,
- रामलीला का सातवां संस्करण शुरू,
- 2 अक्टूबर को होगा 240 फीट ऊंचे रावण का दहन,
अयोध्या: Ayodhya Ki Ramleela: अयोध्या में एक बार फिर गूंज उठा श्रीराम का नाम। फ़िल्मी सितारों की रामलीला का सातवाँ संस्करण शुरू हो गया है और शुरुआत हुई नारद मोह के प्रसंग से। भगवान शिव के स्वरूप में नज़र आए बिंदु दारा सिंह तो नारद की भूमिका निभाई फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध खलनायक अभिनेता अवतार गिल ने।
10 दिन चलने वाली फ़िल्म जगत की यह रामलीला एक बार फिर धार्मिक और सांस्कृतिक संगम बन गई है। इस रामलीला में रवि किशन, मनोज तिवारी, राजा मुराद सहित फ़िल्म और टीवी जगत की कई हस्तियाँ मंचन करती नज़र आएँगी। अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार समापन का दृश्य विशेष होगा। 2 अक्टूबर को 240 फीट ऊँचे विशाल रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जो विश्व का सबसे बड़ा रावण दहन होगा।
Ayodhya Ki Ramleela: धार्मिक और सांस्कृतिक संगम की यह शुरुआत कोरोना काल में हुई थी। फ़िल्मी सितारे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन को पहुँचे माँ सरयू के तट पर स्नान किया और मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या के चौमुखी विकास के लिए आभार जताया। फ़िल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने कहा की हर बार अयोध्या में आता हूँ हर बार अयोध्या में नया निखार मिलता है। अयोध्या की रामलीला से जुड़ना सौभाग्य की बात है।
यह भी पढ़ें
- जबलपुर में फ्लाईओवर से लोगों की प्राइवेसी हो रही भंग, हाईकोर्ट पहुंचा मामला, सरकार ने भी दी सफाई
- धार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप पलटने से दो मजदूरों की मौत, 18 से अधिक घायल

Facebook



