Ayodhya Non Veg Ban: राम नगरी में नॉनवेज बेचने पर लगी पाबंदी, ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक, नियम तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई, बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला

Ayodhya Non Veg Ban: राम नगरी में नॉनवेज बेचने पर लगी पाबंदी, ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक, नियम तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई, बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला

Ayodhya Non Veg Ban: राम नगरी में नॉनवेज बेचने पर लगी पाबंदी, ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक, नियम तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई, बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला

Ayodhya Non Veg Ban/Image Source: IBC24

Modified Date: January 9, 2026 / 09:37 pm IST
Published Date: January 9, 2026 9:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • नॉनवेज बेचने पर बैन
  • ऑनलाइन डिलीवरी पर भी पाबंदी
  • प्रशासन ने दी चेतावनी

अयोध्या: Ayodhya Non Veg Ban:   पंच कोसी परिक्रमा के अंतर्गत चिह्नित क्षेत्र में ऑनलाइन खाद्य सेवाओं द्वारा मांसाहारी भोजन की आपूर्ति के संबंध में बार-बार शिकायतें मिलने के बाद अयोध्या प्रशासन ने शुक्रवार को राम मंदिर के 15 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी भोजन की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अयोध्या के कुछ होटल और होमस्टे द्वारा मेहमानों को मांसाहारी भोजन और मादक पेय परोसने की शिकायत सामने आने के बाद अधिकारियों ने ऐसे प्रतिष्ठानों को ऐसी गतिविधियों से बचने के लिए सख्त चेतावनी जारी की है।

राम मंदिर के 15 किमी दायरे में ऑनलाइन मांस डिलीवरी बैन (non veg banned in ayodhya)

Ayodhya Non Veg Ban: यह कदम अयोध्या नगर निगम द्वारा पिछले वर्ष मई में अयोध्या और फैजाबाद को जोड़ने वाले 14 किलोमीटर लंबे राम पथ पर शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय के बाद उठाया गया है। नौ महीने बीत जाने के बाद भी, शराब की बिक्री पर प्रतिबंध का व्यापक असर देखने को नहीं मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार, राम पथ पर अब भी दो दर्जन से अधिक दुकानें खुलेआम शराब बेच रही हैं। इस देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक नगर निगम अधिकारी ने कहा कि निगम ने फैजाबाद एवं राम पथ पर स्थित मांस की दुकानों को हटा दिया था, लेकिन शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से अनुमति आवश्यक है।

Ayodhya Non Veg Ban: सहायक खाद्य आयुक्त माणिक चंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतें मिली थीं कि पहले प्रतिबंध के बावजूद पर्यटकों को ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा था।उन्होंने कहा, “शिकायतों के बाद, ऑनलाइन मांसाहारी भोजन आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी होटलों, दुकानदारों और डिलीवरी कंपनियों को सूचित कर दिया गया है और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी की जाएगी।”

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।