Errol Musk Ayodhya Visit: भारत दौरे पर पहुंचे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, अयोध्या में करेंगे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

Errol Musk Ayodhya Visit: भारत दौरे पर पहुंचे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, अयोध्या में करेंगे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

Errol Musk Ayodhya Visit: भारत दौरे पर पहुंचे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, अयोध्या में करेंगे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

Errol Musk Ayodhya Visit/ Image Credit: ANI

Modified Date: June 4, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: June 4, 2025 3:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक्स के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत के दौरे पर।
  • एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी आई।
  • रामलला के दर्शन के बाद जाएंगे हनुमानगढ़ी मंदिर।

अयोध्या। Errol Musk Ayodhya Visit:  दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क के बुधवार दोपहर अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या की यात्रा के दौरान एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी आई। कुछ समय की इस यात्रा के दौरान एरोल मस्क राम लला के मंदिर में दर्शन के बाद पास के हनुमानगढ़ी मंदिर भी जाएंगे।

Read More: UP Road Accident: दर्दनाक हादसा…मैडम की रफ्तार बनी मौत की वजह, कई लोगों को रौंदते हुए दुकानों में घुसी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत 2 घायल

अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एरोल मस्क के आज दोपहर अयोध्या की यात्रा करने की संभावना है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘अयोध्या में पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है। इसमें उच्च तकनीक वाली ड्रोन रोधी प्रणाली की 24 घंटे तैनाती शामिल है, जो अनधिकृत हवाई गतिविधियों की पहचान करने और उन्हें मार गिराने में सक्षम है।’’ उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी से निगरानी, ​​आगंतुकों की नियमित जांच और विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती शामिल है।

 ⁠

Read More: Raipur Crime News: रायपुर में राइस मिलर के मुंशी के साथ लूट, रकम लेकर फरार हुए आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इस यात्रा के लिए आधिकारिक तौर पर कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाएगी क्योंकि पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त मौजूद हैं।’’ हरियाणा स्थित कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क ने एक जून को अपनी भारत यात्रा शुरू की थी। वह छह जून तक देश में रहेंगे।

Read More: Govt Tax Transfer to States: केंद्र ने भर दिया राज्यों का खजाना.. जारी की गई कर हस्तांतरण की 81,735 करोड़ रुपये की किश्त, ओपी चौधरी ने कही ये बात..

Errol Musk Ayodhya Visit:  कंपनी ने कहा, ‘‘मस्क की यात्रा भारत की बढ़ती हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने पर केंद्रित है।’’ सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया के भी बुधवार को राम मंदिर जाने की संभावना है। शुरू में एरोल मस्क के आगरा में ताजमहल का दौरा करने का भी कार्यक्रम था लेकिन क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी इस यात्रा के रद्द होने की संभावना है।

 


लेखक के बारे में