Ram Mandir Ramlala Prasad : दूर दराज बैठे राम भक्तों के लिए खुशखबरी, अब घर पर रहकर प्राप्त करें रामलला का प्रसाद, जानें कैसे
Ram Mandir Ramlala Prasad: ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच वार्ता चल रही है जिससे जल्द ही भक्तों को रामलला का भी प्रसाद घर बैठे मिल सकेगा।
Ram Mandir Ramlala Prasad
Ram Mandir Ramlala Prasad : अयोध्या। दूर दराज बैठे राम भक्तों के लिए खुशखबरी है। जो भक्त अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके घर तक अब डाक विभाग रामलला और हनुमान गढी का प्रसाद पहुंचाएगा। डाक विभाग और हनुमान गढ़ी के संकटमोचन सेना ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेंट के तहत, देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर का प्रसाद मंगा सकते हैं। इसके साथ ही राम मंदिर के प्रसाद को लेकर भी ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच वार्ता चल रही है जिससे जल्द ही भक्तों को रामलला का भी प्रसाद घर बैठे मिल सकेगा।
Ram Mandir Ramlala Prasad : प्राण प्रतिष्ठा के साथ लाखों राम भक्त रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुच रहे है और श्रद्धालुओं की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है। सदियों से अयोध्या में श्री राम मंदिर जाने से पहले हनुमानगढ़ी मे हनुमान जी के दर्शन करने की भी परम्परा है। ऐसे में हर भक्त की इच्छा होती है कि वह रामलला और हनुमान जी का दर्शन करे, इसके साथ साथ आशीर्वाद के रूप में वहां का प्रसाद पा सके, लेकिन कुछ श्रद्धालु चाहकर भी दर्शन नहीं कर पाते हैं।
ऐसे श्रद्धालुओं के घर तक डाक विभाग रामलला और हनुमानगढ़ी का प्रसाद पहुंचाया। अब वह स्पीड पोस्ट के जरिए दो प्रकार के प्रसाद भक्तों तक डाक विभाग पहुंचाएगा। जिसमें एक 251 रुपये और दूसरा 551 रुपए का होगा। जिसमे 251 रुपए के संकटमोचक प्रसाद में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब शामिल होगी।
वहीं, 551 रुपए के महावीर प्रसाद में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब, तुलसी माला और हनुमान यंत्र शामिल होंगे। इसके साथ ही राम लला के प्रसाद को लेकर डाक विभाग और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बीच वार्ता चल रही है और जल्द ही राम मंदिर का प्रसाद भी डाक द्वारा भक्तों के घर पर पहुंचाया जाएगा।

Facebook



