kumar vishwas ayodhya: image source: upadhyayabhii
अयोध्या: प्रसिद्ध कवि और कथावाचक कुमार विश्वास सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। कुमार विश्वास करीब 20 मिनट तक मंदिर परिसर में रुके और राम मंदिर की भव्यता को निहारते रहे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। ट्रस्ट ने उन्हें अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया।
कुमार विश्वास अयोध्या पहुँचे हैं जहाँ एक पूर्व दलित विधायक बाबा गोरखनाथ उनके पैर धो रहे हैं… 🦶 pic.twitter.com/T1E7P3fP9f
— Saurabh (@sauravyadav1133) January 20, 2026
रामलला के दर्शन के बाद कुमार विश्वास एक होटल पहुंचे, जहां भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने उनका विशेष सम्मान किया। बाबा गोरखनाथ ने कुमार विश्वास के पांव धोए, माथे पर तिलक लगाया, फूलों की वर्षा की और आरती उतारी। इस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बाबा गोरखनाथ ने कहा कि उन्होंने कुमार विश्वास में हनुमान की छवि देखी है और यह उनका पूजन श्रीराम, हनुमान और अयोध्या के प्रति आस्था का प्रतीक है।
अयोध्या की बदलती तस्वीर पर खुशी जताते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि अब अयोध्या पहले से कहीं अधिक दिव्य और भव्य हो गई है। उन्होंने कहा कि जब भगवान राम अयोध्या में विराजमान हुए थे, तभी उन्हें यहां आने का भाव मिला था। पहले मन में ग्लानि होती थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और सड़कें अत्यंत सुंदर हो गई हैं। यह समय सांस्कृतिक पुनर्जागरण का है।
कुमार विश्वास ने प्रयागराज माघ मेला से स्नान कर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का नाम लिए बिना उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि संतों की गरिमा का पूरा ध्यान रखा जाए और श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से की जाएं।
कुमार विश्वास ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी प्रशंसा की और कहा कि वे अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के कुलपति हैं। उन्होंने राजनाथ सिंह को कम बोलने वाला लेकिन सार्थक बात कहने वाला नेता बताया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को लेकर दिए गए राजनाथ सिंह के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत सक्षम है और किसी भी मूर्खता का समुचित उत्तर देने में समर्थ है।