Publish Date - October 11, 2025 / 11:27 PM IST,
Updated On - October 11, 2025 / 11:27 PM IST
Ayodhya News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध हालात में मौत
नौकरानी पर जहर देने का शक
पुलिस पूछताछ में जुटी
अयोध्या: Ayodhya News रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। महंत की हालत बिगड़ने पर उन्हें श्री राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर उनकी मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं है। प्राथमिक तौर पर शक की सुई मंदिर की नौकरानी पर जा रही है, जिस पर महंत को जहर देने का आरोप लग रहा है।
Ayodhya News घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि नौकरानी से पूछताछ की जा रही है।