Ayodhya Ram Mandir Anniversary 2025 | Source : Yogi Adityanath X
अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir Anniversary 2025 : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, अयोध्या प्रभु श्रीराम का जन्म स्थान मानी जाती है। पिछले साल, यानी 2024 में अध्योया में राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हुआ था। तिथि के अनुसार उस दिन पौष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी। इसके हिसाब से आज मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं। अयोध्या में इस आयोजन को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इस शुभ अवसर पर अयोध्या में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को पहले दिन 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे और उसके बाद अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्ष मंदिर में भगवान श्री राम के बाल रूप ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी।
रविवार को जारी बयान में कहा गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 जनवरी को ही सोनू निगम, शंकर महादेवन व मालिनी अवस्थी समेत कई मशहूर कलाकारों का गाया भजन भी रिलीज किया जाएगा। बयान में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से बताया गया कि भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम सम्वत, 2001 तद्नुसार 11 जनवरी को संपन्न होगा।
महोत्सव के मद्देनजर नगर के प्रमुख चौराहों लता चौक, जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट, राम की पैड़ी, सुग्रीव किला, छोटी देवकाली समेत अन्य स्थलों पर कीर्तन भी होगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अनुष्ठान के परिकल्पनाकार और समन्वयक अयोध्या के कलाविद् यतीन्द्र मिश्र हैं। इस कार्य में संगीत नाटक अकादमी उनका सहयोग कर रहा है।