आजम खान सपा के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे: शिवपाल सिंह यादव

आजम खान सपा के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे: शिवपाल सिंह यादव

आजम खान सपा के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे: शिवपाल सिंह यादव
Modified Date: September 23, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: September 23, 2025 1:43 pm IST

लखनऊ, 23 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के संस्थापक सदस्य आज़म खां के जेल से रिहा होने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच मंगलवार को उनके ऐसे किसी भी कदम से इंकार करते हुए इसे अफवाह करार दिया।

उच्च न्यायालय और निचली अदालत से ज़मानत मिलने के बाद आजम को मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया।

सीतापुर जेल से करीब 23 महीने बाद ज़मानत पर रिहा होने के तुरंत बाद झांसी से ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि “आज़म खां साहब के किसी भी पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे।’

 ⁠

यादव ने कहा कि “सपा और उसका नेतृत्व हमेशा खां साहब के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा। जहां तक उनके किसी पार्टी में शामिल होने की बात है, ये महज़ अफ़वाह है।’

उन्होंने यह भी कहा कि खां को फ़र्ज़ी मामलों में फंसाया गया। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि इसके पीछे कौन था।’

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही आजम मुलाकात करेंगे। यादव ने कहा, ‘अदालत ने उन्हें ज़मानत दे दी है। हम अदालतों का शुक्रिया अदा करते हैं। उनके ख़िलाफ़ सैकड़ों फ़र्ज़ी मामले दर्ज किए गए थे।’

भाषा मनीष अभिनव आनन्द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में