TI ki Pitai ka Video: दबंगों के हौसले बुलंद.. इस बात के चलते थाना प्रभारी को लाठी–डंडों से पीटा, खूब वारयल हो रहा वीडियो
TI ki Pitai ka Video: दबंगों के हौसले बुलंद.. थाना प्रभारी को लाठी–डंडों से पीटा, खूब वारयल हो रहा वीडियो| Azamgarh News
TI ki Pitai ka Video/Image Credit: @SachinGuptaUP
- आजमगढ़ जिले में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पर हमला
- लाठी–डंडों से थाना प्रभारी को खूब पीटा
- DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में हुआ था विवाद
TI ki Pitai ka Video: आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, अब उन्होंने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया है। दरअसल, DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी, जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने पर ला रही थी, तभी गांववालों ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया। इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Read More: COVID-19 Cases in India: कोरोना की चपेट में आए 25 से ज्यादा डॉक्टर, नए वैरिएंट से 109 लोगों की मौत, जानें देश में एक्टिव मरीजों की संख्या
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, गांव के लोग लाठी-डंडे से थाना प्रभारी को खेत में गिराकर पीट रहे हैं। साथ ही गाली-गलौज भी कर रहे हैं। पिटाई के बाद बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं है, जबकि 4 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक 17 आरोपी फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम,आकाश, सिंकू, विपिन, चंद्रेश, ऋतिक, राकेश, विशाल, मनोज, शर्मीला, शिवमूरत, संगम, मंकू, ऋषभ गिरफ्तार कर लिए गए हैं। लेकिन, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
Read More: Firing Live Video: बाइक सवार बदमाशों का आतंक… बीच रोड़ पर युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना का लाइव वीडियो आया सामने
यह वीडियो बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव का बताया जा रहा है। मारपीट 6 जून को हुई थी, जिसका वीडियो अब जाकर सामने आया है। दरअसल, बर्रा गांव में 5 जून को शादी समारोह में दो पक्षों में डीजे को लेकर विवाद हुआ। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराया गया। इसके बाद 6 जून को एक पक्ष के लोग इनोवा कार से गांव में तेज आवाज में गाना बजाते हुए निकल रहे थे। फिर क्या था दूसरे पक्ष के लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर थोड़े ही देर में उनपर ही गांव वाले हावी हो गए।
उत्तर प्रदेश –
जिला आजमगढ़ में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पर हमला। जमीन पर गिराकर लाठी–डंडों से पीटा।DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस गांव पहुंची। दोनों पक्षों को थाने पर ला रही थी, तभी हमला कर दिया।
17 आरोपी फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम,आकाश, सिंकू, विपिन,… pic.twitter.com/lmFiSy7NbU
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 19, 2025

Facebook



