UP Lok Sabha Election 2024 : BJP ने 11 जगहों पर की बूथ कैप्चरिंग! सपा एजेंट ने आरोप लगाते हुए EC को लिखा पत्र

UP Lok Sabha Election 2024: धर्मेंद्र यादव के मुख्य चुनाव एजेंट ने EC को पत्र लिखकर 11 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर चुनाव संपन्न कराने की मांग की है।

UP Lok Sabha Election 2024 : BJP ने 11 जगहों पर की बूथ कैप्चरिंग! सपा एजेंट ने आरोप लगाते हुए EC को लिखा पत्र
Modified Date: May 25, 2024 / 05:24 pm IST
Published Date: May 25, 2024 5:22 pm IST

UP Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। यूपी में 3 बजे तक 43.95% मतदान हो चुका है। वहीं फर्जी मतदान के मामले में 4 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इस बीच आजमगढ़ में सपा ने BJP पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।

धर्मेंद्र यादव के मुख्य चुनाव एजेंट ने EC को पत्र लिखकर 11 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर चुनाव संपन्न कराने की मांग की है।

 ⁠

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने सुबह कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और पत्रकारों से बातचीत में अपनी जीत का भरोसा जताया।

read more: Lok Sabha Chunav 2024 : चीन ने हमारी जमीन पर किया अतिक्रमण, कहां है 56 इंच का सीना? खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सपा ने ‘एक्‍स’ पर अलग-अलग पोस्ट में जौनपुर के शाहगंज विधानसभा के बूथ संख्या-136 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदान बाधित करने और सुलतानपुर लोकसभा के बूथ संख्या-86 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

आपको बता दें कि यूपी की सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्तकबीर नगर, लालगंज(सु.), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु.) और भदोही ये 14 सीटें हैं जिन पर आज वोटिंग हो रही है। इनमें से प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 26 प्रत्याशी मैदान में हैं।

read more:  Chhattisgarh- संविदा कर्मचारियों के लिए इंद्रावती भवन से जारी हुआ खुश करने वाला आदेश | CG News


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com