Love Story: युवती ने सिपाही के इश्क में ससुराल-मायका सब छोड़ा, 18 माह बाद प्रेमी ने दिया धोखा

Love Story: यह लव स्टोरी उन युवतियों के लिए सबक है जो कि किसी अनजान के प्यार में अंधी होकर अपने ससुराल और मायके को ठुकरा देती है। आखिरकार मुसीबत में वही परिवार साथ देता है।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 03:55 PM IST

UP Baghpat Love Story; image source: true story x

बागपत: UP Baghpat Love Story , UP के बागपत की एक युवती ने सिपाही के इश्क में ससुराल-मायका सब छोड़ दिया। मगर उसे तनिक भी उम्मीद नहीं थी कि 18 माह के साथ के बाद ही उसका प्रेमी उसे धोखा दे देगा। प्यार में मिले धोखे के बाद युवती अब थाने के चक्कर काट रही है, अब उसके पास न ससुराल बचा, न मायक बचा और न ही व​ह प्रेमी जिसके लिए युवती ने सब कुछ छोड़ दिया था।

read more:  गिल अगर पैर का शानदार मूवमेंट कायम रखते हैं तो विदेश में श्रृंखलाओं में खूब रन बनाएंगे: गांगुली

#LoveStory मिली जानकारी के अनुसार युवती को उसके प्रेमी ने शामली में अलग कमरा लेकर उसे साथ रखा था। लेकिन मात्र डेढ़ साल बाद उसका मन भर गया तो, उसका प्रेमी भी बेवफा हो गया। मामले में अब युवती ने रेप व अन्य आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़िता ने पुलिस कप्तान से मिलकर शिकायत की है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सुशील UP पुलिस में कांस्टेबल है और वह ज़िला सहारनपुर में तैनात है।

UP Bagpat Love Story , यह लव स्टोरी उन युवतियों के लिए सबक है जो कि किसी अनजान के प्यार में अंधी होकर अपने ससुराल और मायके को ठुकरा देती है। आखिरकार मुसीबत में वही परिवार साथ देता है।

read more:  Bemetara TI Suspend: कोतवाली थाना प्रभारी पर बड़ा एक्शन, एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, लगे थे ये आरोप