Bahraich Explosion News Today: उत्तर प्रदेश के गांव में 500 किलो विस्फोटक के साथ 50 से अधिक लोग पकड़ाए, खेतों में कर रहे थे धमाके, विधायक ने पुलिस को दी जानकारी

Bahraich Explosion News Today: उत्तर प्रदेश के गांव में 500 किलो विस्फोटक के साथ 50 से अधिक लोग पकड़ाए, खेतों में कर रहे थे धमाके, विधायक ने पुलिस को दी जानकारी

Modified Date: June 8, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: June 8, 2025 11:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 500 किलो विस्फोटक बरामद
  • 70 से अधिक लोग हिरासत में
  • विधायक की सतर्कता से खुलासा

बहराइच: Bahraich Explosion News Today: जिले के प्रशासनिक महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय विधायक ने फोनकर खेत में 500 किलो मिलने की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी तब हुई जग खेतों में एक के बाद एक तीन से चार धमाके हुए। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Read More: Desi Girl Hot Sexy Video Hindi: गुजराती छोरी ने कैमरे के सामने उतारे कपड़े, फिर डीप नेक ब्लाउज के साथ पहना ब्लैक साड़ी

Bahraich Explosion News Today: मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम पंचायत सिकंदरपुर का है, जहां रविवार सुबह एक के बाद एक तीन-चार धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण और किसान लाठी-डंडे लेकर खेत की ओर दौड़े और धमाका करने वालों को घेर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह को सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह ने बिना देरी किए पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुलाया।

 ⁠

शासन स्तर के अधिकारियों को जानकारी देने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके से एक कंटेनर में लगभग 500 किलो विस्फोटक बरामदगी की बात विधायक ने बताई। बताया गया कि तेल कंपनी के सर्वे के नाम पर तीन दिन पूर्व तीन वाहनों से तकरीबन 200 लोग हरदी इलाके के विभिन्न गांवों में पहुंचे थे। ग्रामीणों के पूछने पर उन्होंने भेड़िया खोजने के लिए आने की बात कही। इसके बाद सधुवापुर, लखनापुर, बालासराय, औराही व सिकंदरपुर समेत 20 किलोमीटर के दायरे में बोरिंग कर उसमें विस्फोटक डाल दिया गया।

Read More: Sexy Video: ब्लैक ब्रा में देसी भाभी की सेक्सी अदाएं, बेडरूम में लेती रही अंगड़ाई, वीडियो देखकर लड़के हुए मदहोश 

घटना के बाद गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है। ADM गौरव रंजन श्रीवास्तव और ASP ग्रामीण डीपी तिवारी ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक सामग्री को सीज कर दिया और कंपनी के 30 से अधिक कर्मियों को हिरासत में लिया गया। ADM ने पुष्टि की कि कंपनी ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का उल्लंघन किया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"