Akhilesh Yadav on SIR Process || Image- IBC24 News File
BLO Suspended SIR: बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर दोनों को निलंबित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि एसआईआर अभियान के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
सिंह के अनुसार, मटेरा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बढ़इनबाग की प्रधानाध्यापिका शमा नफीस को उसी विद्यालय में बनाए गए मतदेय स्थल पर बीएलओ ड्यूटी सौंपी गई थी, लेकिन कई बार लिखित, दूरभाष पर और 17 नवंबर को बीईओ द्वारा विद्यालय पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कराने के प्रयासों के बावजूद उन्होंने आदेश नहीं माना। शमा नफीस ने स्वेच्छाचारिता और हठधर्मिता दिखाते हुए ड्यूटी ग्रहण नहीं की और चिकित्सीय अवकाश का आवेदन भेज दिया। इसी प्रकार, बलहा विधानसभा क्षेत्र के नौसर गुमटिहा विद्यालय मतदेय स्थल पर तैनात बीएलओ-सहायक अध्यापक अनुराग ने भी एसआईआर का कार्य करने से साफ इनकार कर दिया।
BLO Suspended SIR: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ, जिस पर निर्वाचन आयोग ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। बीएलओ द्वारा निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किए जाने के कारण जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।