कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न बनाए जाने से नाराज बलिया के सांसद के बिगड़े बोल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न बनाए जाने से नाराज बलिया के सांसद के बिगड़े बोल
बलिया (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) बलिया से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सनातन पांडे ने रेलवे के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों पर ‘‘अपना काम न करने’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ‘‘जूतों से पीटा जाना चाहिए।’’
बलिया जिले के फेफना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ मुख्य अतिथि थे।
हालांकि, बलिया के प्रभारी मंत्री मिश्रा ने अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।
बलिया के सांसद पांडे ने शुक्रवार रात फेफना क्षेत्र के बाघेजी गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार किसी भी राज्य में कोई परियोजना शुरू करती है, तो उस क्षेत्र का सांसद ही मुख्य अतिथि होता है, चाहे वह विपक्षी दल का ही क्यों न हो।
उन्होंने कहा, ‘‘आज इस सरकार ने एक बार फिर अपना असली रंग दिखा दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मन करता है कि मैं उस कार्यक्रम में जाऊं और कुर्सी उठाकर फेंक दूं। लोग कहते हैं कि मैं हमेशा झगड़े मोल लेता हूं।’’
पांडे ने कहा, ‘‘अधिकारी काम नहीं करेंगे तो जूता नहीं खाएंगे? करो मुकदमा, जितना करना हो, मैं झेलने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं सरकार और उसके नुमाइंदों के सामने झुकने को तैयार नहीं हूं।’’
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि यह कार्यक्रम एक ट्रेन के ठहराव से संबंधित था और रेलवे मंत्री के पत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ को मुख्य अतिथि बनाया गया था।
भाषा सं. आनंद गोला सिम्मी
सिम्मी

Facebook


