3 MLA Expelled From SP: सपा से निष्कासित किये गए तीन विधायक, राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह बोले- अभी कुछ और विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई

Three MLAs expelled from SP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने हाल ही में पार्टी से निष्कासित किए गए तीन विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, जिसके कारण उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है

3 MLA Expelled From SP: सपा से निष्कासित किये गए तीन विधायक, राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह बोले- अभी कुछ और विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई

Three MLAs expelled from Samajwadi parti, image source: ibc24

Modified Date: June 24, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: June 24, 2025 10:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सपा से निष्कासित किए गए तीन विधायक
  • विधायकों के जाने से छत्रिय और ब्राह्मण समाज पर कोई असर नहीं
  • ये विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे : अवलेश सिंह

बलिया: Three MLAs expelled from Samajwadi parti, ख़बर यू पी के बलिया से है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने हाल ही में पार्टी से निष्कासित किए गए तीन विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, जिसके कारण उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है। अभी कुछ और विधायकों पर कार्रवाई हो सकती है।

अवलेश सिंह ने दावा किया कि निष्कासित विधायकों के जाने से छत्रिय और ब्राह्मण समाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये समाज समाजवादी पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा ही पार्टी की ताकत है और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी मजबूत हो रही है।

Three MLAs expelled from Samajwadi parti, अवलेश सिंह ने कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के कारण ही समाज में तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा का सफाया होगा और समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की एकता और मजबूती ही पार्टी के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।

 ⁠

read more: डोभाल ने बीजिंग में एससीओ सुरक्षा अधिकारियों के साथ चीनी उपराष्ट्रपति हान से मुलाकात की

सपा से निष्कासित किए गए तीन विधायक

आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले तीन विधायकों पर डेढ़ साल बाद सपा ने कार्रवाई की है। ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह और गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

सोमवार को सपा के एक्स हैंडल पर इनके निष्कासन की जानकारी दी गई। हालांकि क्रॉस वोटिंग करने वाले अन्य चार विधायकों और राज्यसभा के मतदान में अनुपस्थित रहने वाली एक विधायक पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव की रणनीति के तहत यह फैसला किया गया है। फरवरी 2024 में हुए राज्यसभा चुनाव में 10 सीटों पर भाजपा ने आठ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, जबकि सपा ने तीन प्रत्याशी लड़ाए थे।

read more:  समाजवादी, द्रमुक अब उस पार्टी के साथ हैं जिसने आपातकाल के जरिए ‘लोकतंत्र की हत्या’ की: शाह


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com