Ayodhya News | Photo Credit: IBC24
अपूर्व पाठक/अयोध्या: Ayodhya News इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने को क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि अब धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे है। पहले पार्क, कैफे और मॉल तक ये सीमित था, लेकिन रील बाज अब मंदिरों और धार्मिक स्थलों को भी कब्जा कर लिए हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या से सामने आया है। जहां कुछ ‘रीलबाज’ युवाओं की अश्लील हरकतों ने आम लोगों में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है।
Ayodhya News दरअसल, कुछ दिन पहले नया घाट चौकी क्षेत्र के लता मंगेशकर चौंक और राम की पैड़ी जैसे पवित्र स्थलों पर अश्लील गानों पर नाचते हुए वीडियो बनाए थे। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद एक बार फिर राम की पैड़ी पर अश्लील नृत्य का बट्टा लगा रहे हैं। जिसको लेकर अब रामनगरी के संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हैरानी की बात ये है कि स्थानीय चौकी प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं लगी, या फिर उन्होंने इस मामले को नज़रअंदाज़ कर दिया।
रीलबाजों के खिलाफ अब संत समाज में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। संत समाज ने कहा कि अब अश्लीलता फैलाने वाले रीलबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। अश्लील गानों पर अयोध्या आकर रील बनाने पर रिलबाजो को सबक सिखाया जाएगा अश्लील और अभद्र गानों पर वीडियो बनाने वालों के रील बाजो के मुंह पर कालिक लगाकर घुमाया जायेगा। इतना नहीं टेंपो टैक्सी चालकों के द्वारा अश्लील गाने बजाने पर भी संत समाज एक्शन लेगा।