School Teachers Honorarium: दीपावली के समय बढ़ जाएगा इन शिक्षकों का मानदेय! मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन से उम्मीदें बढ़ गईं हैं। तोहफे के रूप में दीपावाली के मौके पर शिक्षामित्र व अनुदेशकों को मानदेय बढ़कर मिलने की संभावना है।

School Teachers Honorarium: दीपावली के समय बढ़ जाएगा इन शिक्षकों का मानदेय! मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

Honorarium of UP Teachers will increase

Modified Date: September 15, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: September 15, 2025 8:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये और अनुदेशकों को 9 हजार रुपये मानदेय
  • कमेटी की रिपोर्ट के बाद जल्द ही ठोस निर्णय लेगी सरकार 
  • शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य : सुप्रीम कोर्ट

बांदा: Honorarium of UP Teachers will increase, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आश्वासन के बाद से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की आशाएं बढ़ गई हैं। सीएम ने इनका मानदेय बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश सरकार सकारात्मक फैसला करेगी। जिसके बाद से सभी को कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई वर्षों से शिक्षामित्र व अनुदेशक मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन से उम्मीदें बढ़ गईं हैं। तोहफे के रूप में दीपावाली के मौके पर शिक्षामित्र व अनुदेशकों को मानदेय बढ़कर मिलने की संभावना है। शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने मंहगाई को लेकर मानदेय बढ़ाने की सरकार से उम्मीद जताई है।

शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये और अनुदेशकों को 9 हजार रुपये मानदेय

गौरतलब है कि बांदा मंडल के चारों जिलों में 4789 शिक्षामित्र व 1405 अनुदेशक कार्यरत हैं। शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये और अनुदेशकों को नौ हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है। इनमें से करीब डेढ़ हजार से अधिक शिक्षामित्र टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। इन शिक्षामित्रों को उम्मीद है कि उनकी योग्यता और मेहनत को देखते हुए सरकार मानदेय बढ़ाने का फैसला लेगी।

 ⁠

शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य

इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी को अनिवार्य कर दिया है। इस आदेश से बगैर टीईटी वाले शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। वे अपनी नौकरी और भविष्य को लेकर काफी द्विविधा में हैं। वह लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं।

कमेटी की रिपोर्ट के बाद जल्द ही ठोस निर्णय लेगी सरकार

Honorarium of UP Teachers will increase, वहीं, टीईटी पास शिक्षामित्रों को भरोसा है कि योग्यता आधारित नीति के तहत उन्हें वरीयता और बेहतर मानदेय मिलेगा। सभी का मानना है कि सरकार कमेटी की रिपोर्ट के बाद जल्द ही ठोस निर्णय लेगी। इससे न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सरकार मानदेय में बढ़ोतरी कर शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में कदम कर सकती है। वहीं शिक्षामित्र व अनुदेशक दीपावली पर इसे तोहफा के रूप में सरकार के देने का कयास लगा रहे हैं।

read more: NHM Employee Latest News: NHM कर्मचारियों बर्खास्त कर नई भर्ती करने का निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने सभी CMHO को

read more:  MP News: यूनिफॉर्म में रील बनाना अब पड़ेगा भारी, स्टेट बार काउंसिल ने वकीलों को दी कड़ी चेतावनी, लाइसेंस हो सकती है रद्द!


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com