इटावा में सड़क हादसे में बाराबंकी के विधायक के भाई की मौत, दो अन्य घायल

इटावा में सड़क हादसे में बाराबंकी के विधायक के भाई की मौत, दो अन्य घायल

इटावा में सड़क हादसे में बाराबंकी के विधायक के भाई की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: November 21, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: November 21, 2025 4:13 pm IST

इटावा/बाराबंकी (उप्र), 21 नवंबर (भाषा) इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में बाराबंकी जिले के विधायक दिनेश रावत के भाई मिथलेश रावत की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस और विधायक के करीबियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के तेज गति से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन की टक्‍कर से कार सवार मिथलेश रावत की मौत हो गई। विधायक के सहयोगी और बाराबंकी जिले के एक प्रखंड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह ने बताया कि मिथिलेश रावत (28) अपने सहयोगियों के साथ बाराबंकी आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि किलोमीटर संख्या 128 और 129 के मध्य हुई यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रावत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार सुबह तड़के साढ़े पांच बजे लखनऊ की ओर जा रही हुंडई कार से आगे निकलने के प्रयास के तहत अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की खिड़की खुल गई और वह डिवाइडर से टकरा गई।

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि कार में सवार मिथलेश रावत बाहर सड़क पर जा गिरे तथा दो अन्य हाफिज अहमद निवासी मिराजपुर एवं दिलीप पटेल घायल हो गये। घायलों को यूपीडा कर्मियों ने सैफई स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया।

अस्पताल के डॉक्टर ने बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दिनेश रावत के 28 वर्षीय भाई मिथलेश रावत को मृत घोषित कर दिया।

ऊसराहार थाना के प्रभारी (निरीक्षक) बलराज सिंह भाटी ने बताया कि राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को मृतक के शव को सौंप दिया गया। परिवार के लोगों के साथ पहुंचे विधायक अपने भाई के शव को लेकर इटावा से बाराबंकी के लिए रवाना हो गये।

भाषा सं आनन्द नरेश संतोष

संतोष


लेखक के बारे में