बरेली में चिकित्सक के घर डकैती, विरोध करने पर पत्‍नी की हत्‍या

बरेली में चिकित्सक के घर डकैती, विरोध करने पर पत्‍नी की हत्‍या

बरेली में चिकित्सक के घर डकैती, विरोध करने पर पत्‍नी की हत्‍या
Modified Date: February 14, 2023 / 10:40 pm IST
Published Date: February 14, 2023 10:40 pm IST

बरेली (उप्र) 14 फरवरी (भाषा) बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से छह से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने एक चिकित्सक के घर पर धावा बोल दिया और लूट का विरोध करने पर उनकी पत्नी की हत्या कर दी। बदमाशों ने चाकुओं से वार कर डॉक्टर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने खैलम के रहने वाले डॉ मोहम्मद फारुख आलम के घर पर धावा बोल दिया।

बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर डॉक्टर को गंभीर रूप से घायल कर दिया और लूट का विरोध करने पर उनकी पत्नी नसरीन (28) की हत्या कर दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बदमाश नकदी और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल डॉक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की पत्नी के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम भी मामले की जांच कर रही है। घायल डॉक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अलीगंज थाना क्षेत्र के खेलम में रहने वाले डॉ मोहम्मद फारुख आलम की शादी करीब सात पहले पदारथपुर की नसरीन से हुई थी। आलम ससुराल में ही रहकर अपना क्लिनिक चलाते हैं।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में