बरेली : धमकी से तंग आकर महिला ने पड़ोसी युवक की हत्या की

बरेली : धमकी से तंग आकर महिला ने पड़ोसी युवक की हत्या की

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 11:18 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 11:18 PM IST

बरेली (उप्र), दो फरवरी (भाषा) बरेली जिले के भोजीपुरा थाना इलाके में कथित तौर पर बार-बार की धमकी से तंग आकर एक विवाहित महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय पड़ोसी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 30 जनवरी की सुबह थाना भोजीपुरा के गांव घुर समसपुर में इकबाल (32) का शव मिला था। इकबाल की पत्नी शाहनाज ने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। शाहनाज ने पड़ोसी इदरीश और उसकी पत्नी रबीना पर इकबाल की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इदरीश और रबीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो महिला पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन बाद में उसने इकबाल की हत्या करने का जुर्म कबूल किया।

उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसकी इक़बाल से फोन पर बात होती थी और युवक कॉल रिकॉर्ड करके उसे ब्लैकमेल करके जबरन शारीरिक सबंध बनाता था। इसी से तंग आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक