Bareilly Firing News: सीनियर अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर की फायरिंग, चार आरोपी गिरफ्तार
Bareilly Firing News: फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के वकील तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे स्थिति नियंत्रण में आई। घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Bareilly Firing News, image source: Ranvijay Singh X
बरेली: Bareilly Firing News, बरेली में एक सीनियर अधिवक्ता के चैंबर में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वकीलों की सतर्कता से चार आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया।
क्या हुआ था?
सीनियर अधिवक्ता राजा राम सोलंकी के चैंबर में उनके क्लाइंट के बेटे ने अपने चार साथियों के साथ घुसकर फायरिंग कर दी। घटना के दौरान वकीलों ने सतर्कता दिखाते हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा।
पुलिस की कार्रवाई
Bareilly Firing News, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि फायरिंग की वजह अधिवक्ता के बेटे और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
मामला क्या है?
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का सीनियर अधिवक्ता के बेटे से किसी बात पर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने यह कदम उठाया। घटना के समय अधिवक्ता का चैंबर कचहरी परिसर से 300 मीटर की दूरी पर था।
स्थिति पर नियंत्रण
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के वकील तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे स्थिति नियंत्रण में आई। घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा, “चैंबर में फायरिंग की घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और जांच जारी है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”
यूपी के बरेली में कोर्ट के पास वकील राजाराम सोलंकी का चेंबर है.
वकील साहब अपने चेंबर में बैठे थे, तभी 4 बदमाश आए और वकील साहब पर फायर झोंक दिया.
वकील साहब गोली की रफ्तार से ज्यादा तेज होकर अपनी जान बचाई. गोली दीवार में धंस गई.
फिर वकील जुटे और बदमाशों का भरपूर स्वागत किया 👇 pic.twitter.com/aNvQul68gn
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) January 10, 2025

Facebook



