Bareilly Internet: 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, SMS सेवा भी पूरी तरह ठप, इस वजह से लिया गया फैसला
Bareilly Internet: 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, SMS सेवा भी पूरी तरह ठप, इस वजह से लिया गया फैसला
Bareilly Internet/Image Source: IBC24
- बरेली में इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद,
- प्रशासन ने जुमे की नमाज को लेकर लिया फैसला,
- सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए प्रतिबंध,
बरेली: Bareilly Internet: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। आगामी 48 घंटे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस, डेटा और ब्रॉडबैंड सेवाएं पूरी तरह से स्थगित रहेंगी। यह निर्णय शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र लिया गया है। गृह विभाग के सचिव गौरव दयाल द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, 2 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से लेकर 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक जिले में सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
Bareilly Internet: प्रशासन को आशंका है कि शुक्रवार को कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से भीड़ इकट्ठा कर माहौल खराब कर सकते हैं। बीते शुक्रवार को भी सोशल मीडिया के ज़रिए अफवाहें फैलाई गई थीं जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव और हिंसा की स्थिति बन गई थी। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन इस बार पूरी तरह सतर्क है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इंटरनेट और मैसेजिंग सेवाओं पर अस्थायी रोक लगाई गई है।
Bareilly Internet: गृह विभाग के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करके अफवाहें फैलाई जा सकती हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है। इसी कारण यह निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी तरह की ग़लत सूचना या भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोका जा सके। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। खुफिया एजेंसियां भी लगातार सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें
- दिनदहाड़े प्रेमिका की दर्दनाक हत्या! पेट्रोलपंप पर एक्स बॉयफ्रेंड ने इस वजह से दी खौफनाक वारदात को अंजाम, CCTV में कैद घटना
- गांव सोचता रहा प्रेमी जोड़े की प्यार में हुई मौत… पुलिस ने खोला सनसनीखेज राज, हत्याकांड की खौफनाक कहानी आई सामने
- रायपुर में नाइजीरियन छात्रों का हाईवोल्टेज ड्रामा! जयस्तंभ चौक में किया ये कांड, फिर भीड़ ने कर दी जमकर पिटाई, थाने में मचाया हंगामा

Facebook



